उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले मे महाकुंभ जाने के लिए हर 15 मिनट मे बस जाने को तैयार है क्योकि श्रद्धालुओ की बढ़ती भीड़ को देखकर बसो की संख्या बढ़ा दी गयी है श्रद्धालुओं को महाकुंभ ले जाने के लिए रोडवेज की बसें शनिवार रात से मंगलवार तक लगातार दौड़ती रहीं। बीते 24 घंटों में रोडवेज बसों से प्रयागराज रूट पर करीब 1.25 लाख यात्री रवाना हुए। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए झकरकटी पर अन्य रूटों से अतिरिक्त बसें बुलवाकर खड़ी की गई हैं।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि महाकुंभ के लिए जोन से 500 बसें भेजी गई हैं। शनिवार रात से ही बसें प्रयागराज रूट के यात्रियों को लेकर रवाना होने लगी थीं। मंगलवार रात से प्रत्येक 15 मिनट में प्रयागराज रूट के लिए बस उपलब्ध कराई जा रही है। एआरएम सुनीत अग्रवाल ने बताया कि मौनी अमावस्या पर रात में और अधिक यात्रियों के झकरकटी बस अड्डे पहुंचने की संभावना के चलते उरई, झांसी और बांदा आदि रूटों से बसें मंगवाकर बस अड्डे पर खड़ी कराई गई हैं।किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो इसीलिए सारी व्यवस्थाए की गयी है


































