उत्तर प्रदेश के कानपुर में महाराजपुर के टौंस इलाके से सोमवार शाम दुकान बंदकर घर लौट रहे सराफा व्यापारी को दो बाइकों से आए छह बदमाशों ने पीटा और स्कूटी, जेवर-नकदी लूट ले गए। व्यापारी के अनुसार, स्कूटी की डिकी में साढ़े तीन लाख के जेवर और 40 हजार रुपये थे। राहगीरों की मदद से व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर आए पुलिसकर्मी महाराजपुर और नर्वल थाने के सीमा विवाद में उलझ गए।अनिल ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह दुकान बंदकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। टौंस-तिलसहरी मार्ग पर घाटूखेड़ा के पास सामने से दो बाइकों पर छह युवक आए। उनमें से सफेद रंग की अपाचे बाइक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद उन्हें जमकर पीटा और उनका मोबाइल और स्कूटी छीन ली।
इसके बाद एक शातिर ने उनकी स्कूटी चलाई और दूसरा पीछे बैठ गया। इसके बाद सभी टौंस की ओर भाग निकले। स्कूटी की डिकी में बैग था। इसमें करीब साढ़े तीन लाख के सोने व चांदी के गहने और करीब 40 हजार रुपये नकद और दुकान की चाबियां थीं। पिटाई से उनके हाथ और सिर में चोटें आईं हैं। पुलिस ने उनका मेडिकल भी कराया है। घटना के बाद क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक ने भी मौके पर पहुंच जांचकर साक्ष्य जुटाए।
महाराजपुर थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी को लूट लिया गया। छह बदमाशों ने उन्हें पीटा और स्कूटी, जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने स्कूटी बरामद कर ली है और मामले की जांच के लिए छह टीमें लगाई गई हैं, जबकि शुरुआत में थाने सीमा विवाद में उलझ गए थे। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है