कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे तिर्वा। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में जख्मी हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव और उसके नाबालिग पुत्र को शनिवार को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया जाएगा। पिछले पांच दिनों से दोनों को मेडिकल कॉलेज में एक ही वार्ड में रखकर इलाज चल रहा है। सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह के मुताबिक अब दोनों की हालत में सुधार है। डॉक्टरों की ओर से डिस्चार्ज की तैयारी की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। डिस्चार्ज होने के बाद मुनुआ को जिला जेल और नाबालिग पुत्र को फर्रुखाबाद स्थित बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































