कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे सौरिख। गुजरात के वडोदरा में ट्रक के अंदर नगर के एक युवक का शव संदिग्ध हालातों में मिला। वहीं पर काम कर रहे भाई ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।कस्बे के सरोजनी नगर निवासी अक्लीम उर्फ नूरी व बड़ा भाई जावेद गुजरात के वडोदरा में रहकर ट्रक चलाता है। अक्लीम का शव बड़ौदा के बाहर खेड़ा गांव के पास ट्रक के अंदर मिलने से साथियों में हड़कंप मच गया। भाई जावेद ने बताया कि तीन दिन से अक्लीम के फोन में घंटी बज रही थी लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रहा थी। ट्रक भी ट्रांसपोर्ट पर नहीं पहुंचा।
मंगलवार की शाम वडोदरा के बाहर खेड़ा गांव के पास साथी चालकों ने अक्लीम के ट्रक को खड़ा देखा। केबिन खोलने का प्रयास किया लेकिन वह खुला नहीं। शीशे से झांक कर देखा तो अक्लीम केबिन के अंदर पड़ा था। शीशा तोड़ाकर जब साथी चालक अंदर दाखिल हुए तो शव से दुर्गंध आ रही थी। तीन से चार दिन पहले मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अक्लीम की मौत की सूचना भाई जावेद ने परिजनों को दी और गुरुवार तक शव के साथ गांव पहुंचने की संभावना जताई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































