कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे तालग्राम। घर के सामने मवेशी बांधने और गंदगी का विरोध करने पर दंपती व उसके पुत्र पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के सहियापुर निवासी दिनेश ने बताया कि दरवाजे के सामने गांव के बृजेश मवेशी बांध रहे हैं। शनिवार को मवेशी ने गोबर कर दिया, जिससे उसके दरवाजे पर गंदगी फैल गई।
उसकी मां मायादेवी ने जब गंदगी फैलाने का उलाहना दिया तो बृजेश, पत्नी चांदनी, भाई दिलीप व पिता रामनाथ लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी लेकर आए और गालीगलौज करते हुए हमला बोल दिया। हमले में मां, पिता रामकिशन और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम एंबुलेंस से भेजा।
यहां से मायादेवी और रामकिशन की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायलों का इलाज चल रहा है। मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































