कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा चौकी के ग्राम सैदाहान के रामजी (40) बढ़ई थे। भाई घनश्याम ने बताया कि रामजी सरैया गांव स्थित आशीर्वाद कोल्ड स्टोर में काम कर रहे थे। रविवार देर शाम साथी को छोड़कर बाइक से घर आ रहे थे। कटरा स्थित पीपी कोल्ड स्टोर के निकट ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर से हादसे की सूचना दी। उन्होंने बताया कि उसके परिवार में पत्नी बबली और दो बेटी तपस्या, प्रतिज्ञा व दो बेटे आर्यन और देव हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































