कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता और इत्र कारोबारी जय तिवारी बऊअन के आवास और कारखाना पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। इटावा से आई टीम कारोबारी लेनदेन की पड़ताल करने पहुंची है । शहर के मकरंदनगर और कुतलुपुर में पड़ताल की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































