कांगड़ा समाचार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बैजनाथ (कांगड़ा)। बैजनाथ-चौबीन सड़क पर बंडियां खोपा में 17 वर्षीय किशोर ऋषि के कार की टक्कर से हुई मौत के मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मेडिकल करवाने के बाद मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मंगलवार देर शाम को ऋषि की मौत चौबीन की तरफ से आ रही कार की चपेट में आने के बाद हो गई थी। थाना प्रभारी नजर सिंह ने बताया कि कर को कब्जे में लेने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































