उत्तर प्रदेश के उरई। झांसी-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक और डंपर की मंगलवार को आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। वाहनों की आग हाईवे पर खड़े दो ट्रकों, एक बाइक, एक दुकान, खेतों तक पहुंच गई। पांचों वाहन और दुकान धू-धूकर जलने लगे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। तब तक बाइक समेत चार वाहन जलकर राख हो गए शिवपुरी निवासी अख्तर (40) डंपर चलाता है। मंगलवार को वह मटर भरकर जालौन से झांसी जा रहा था। दोपहर एक बजे गोविंदम ढाबा के पास से वह हाईवे पर चढ़ा तो झांसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इन दोनों वाहनों में लगी आग की चपेट में वहां खड़े दो ट्रक भी आ गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पास स्थित एक पंचर की दुकान, एक बाइक समेत खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी। एक घंटे देरी से पहुंची दमकल टीम की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया पर तब तक चार वाहन, एक दुकान, एक बाइक और खेतों में खड़े गेहूं के डंठल रख हो गए। पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे अख्तर को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए झांसी के लिए रेफर किया गया है इस हादसे मे करीब लाखो का नुकसान हुआ हे पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































