उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल हो गया उन्नाव- -रायबरेली राजमार्ग पर अचलगंज थानाक्षेत्र के कोरारीकला मोड़ के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर शांतिनगर मोहल्ला निवासी पप्पू जायसवाल (38) रायबरेली के सरेनी क्षेत्र के मलखे गांव में देशी शराब ठेके में सेल्समैन था। शनिवार देर रात दोस्त रायबरेली के सरेनी के बेथूपुर गांव निवासी दोस्त गुड्डू (27) और मलखे गांव निवासी संदीप (26) के साथ बाइक से घर के लिए निकला। रात करीब 11 बजे अचलगंज के कोरारीमोड़ के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें पप्पू की मौके पर मौत हो गई, जबकि गुड्डू व संदीप घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान गुड्डू की भी मौत हो गई। संदीप को कानपुर रेफर किया गया है। एसओ प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक का पता लगाया जा रहा है। पप्पू की मौत पर पिता बुद्धीलाल जायसवाल बिलख पड़े। मां रामरती, पत्नी सरोजनी देवी के साथ बेटा राज और बेटी चांदनी का रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, गुड्डू की मौत पर बहन मोनिका व पत्नी रेनू समेत अन्य परिजन बेहाल हो गए। गुड्डू दो भाइयों में बड़ा था। मजदूरी कर वह परिवार का पालन पोषण करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































