उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को महेवा ब्लाॅक के दांदरपुर गांव में कथावाचकों से मारपीट और सिर मुड़वाने का मामला प्रकाश में आया था। मंगलवार को इस मामले में परीक्षित दंपती को लेकर ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे एसएसपी से मिलने पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में समाज के अन्य लोग भी थे।दांदरपुर गांव में कथावाचकों के साथ मारपीट के बाद उनके सिर मुड़वाने के मामले में अब परीक्षित महिला ने कथावाचकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने परीक्षित दंपती के साथ मंगलवार को एसएसपी से मुलाकात की। कथावाचकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग है।एसएसपी दिए पत्र में बताया कि कलश यात्रा के बाद ही कथा व्यास ने गलत नियत से उनका हाथ पकड़ लिया था। इसमें उनके साथ संत सिंह ने सहयोग किया। चेतावनी देने पर मुकट मणी ने कहा कि यदि कुछ मेरे साथ गलत करने का प्रयास किया तो किसी की खैर नहीं होगी। मुकट मणी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से रिश्ते होने की बात कही।
महिला ने आरोपियों पर अपनी जाति छिपाने का आरोप लगाया। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे ने बताया कि एक पक्ष के लोगों को सुनकर कार्रवाई की गई है। दूसरे पक्ष को सुनकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि यदि पांच दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो सत्याग्रह किया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































