उत्तर प्रदेश के इटावा मे कानपुर जनपद के घाटमपुर निवासी हर्ष चौहान (16) पुत्र योगेंद्र सिंह चौहान बकेवर थाना क्षेत्र के मुकुटपुरा गांव शादी समारोह में शामिल होने आया था। शुक्रवार तड़के करीब चार बजे गांव के पास उसे महेवा रोड पर वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन उसे सीएचसी महेवा लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही किशोर के शव को अपने साथ ले गए। शादी समारोह में शामिल होने कानपुर के घाटमपुर से आए एक किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































