इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे मानसिक बीमार सती मोहल्ला निवासी छात्र ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है सती मोहल्ला के रहने वाले योगेंद्र आर्या एसबीआई में क्षेत्रीय अधिकारी हैं। गुरुवार को उनके बेटे आदर्श आर्या (12) ने कमरे में जाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजनों ने किसी तरह कंबल डालकर आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे किशोर को परिजन जिला अस्पताल ले गए।
पिता ने बताया कि बेटा मानसिक बीमारी से पीड़ित है। उसका सात माह से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने उसे कन्वर्जन डिसऑर्डर (विकास संबंधी बीमारी) की बीमारी से ग्रसित होने की बात कही है। इसी के चलते गुरुवार सुबह उसने कमरे में बंद कर खुद को आग लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































