इटावा न्यूज़ उत्तर प्रदेश के इटावा मे आज जिले के 32 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। डीएम अवनीश राय ने नकल विहीन परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए हैं। सोमवार को दिन भर सभी केंद्रों पर तैयारियां चलती रहीं। परीक्षा सही ढंग से संपन्न हो इसके लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 32 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर दो महिला एवं दो पुरुष सिपाहियों की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। प्रत्येक केंद्र पर आधे परीक्षक विद्यालय और आधे परीक्षक अन्य विद्यालयों के होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन की होगी। दूसरी पाली में 2:30 से 3.30 बजे तक सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
.केंद्र व्यवस्थापक अभ्यर्थियों के मोबाइल एवं अन्य सामान रखवाने की अलग से व्यवस्था करेंगे और टोकन जारी करेंगे। डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में 14,188 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इटावा के संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सर मदनलाल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, नारायण कॉलेज ऑफ साइंस ब्लॉक ए व बी, जीआईसी, थियोसोफिकल इंटर कॉलेज, पंचायतराज इंटर कॉलेज, एचएमएस इस्लामिया इंटर कॉलेज, तिवारी ज्वाला प्रसाद इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, पुलिस माॅर्डन स्कूल, ब्लू वर्ड इंटर कॉलेज, अर्चना मेमोरियल, शिवाजी शिक्षा निकेतन, ज्ञान स्थली एकेडमी कटरा शमशेर खां, शीतल प्रसाद शोराबल कॉलेज, शाकुंतलम इंटरनेशनल स्कूल उदी मोड़, आचार्य आदिसागर अंकलीकर इंटर कॉलेज, सुमन विद्यापीठ इंटर कॉलेज, सेवन हिल्स इंटर कॉलेज, जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, सुघर सिंह मेमोरियल सैफई, जीजीआईसी सैफई, अमिताभ बच्चन इंटर कॉलेज सैफई, ज्ञानमंदिर इंटर काॅलेज, तथागत बौद्ध महाविद्यालय चितभवन, माउंट लिट्रा जी स्कूल उदयपुरा, डिवाइन लाइट इंटर कॉलेज, डीपीएस, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल मलाजनी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए सभी परीक्षा केंद्रों की लोकेशन सेंटर के नाम से गूगल मैप पर दर्ज की गई है। इससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने में आसानी होगी। परीक्षार्थी गूगल मैप की सहायता से जिले के किसी भी केंद्र पर आसानी से पहुंच सकेंगे।


































