उत्तर प्रदेश के इटावा में बकेवर। दिलीप नगर गांव में बहन के ससुराल आए युवक ने सड़क के किनारे पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बहन के घर युवक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने आया था। ग्रामीणों ने शव को लटका देख परिजनों को सूचना दी। मृतक भरेह थाना क्षेत्र के गढ़ा कासदा गांव का रहने वाला था। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि भरेह थाना पुलिस ने उनके पुत्र को एक युवती की आत्महत्या के मामले को लेकर फोन किया था, इससे वह डर गया और आत्महत्या कर ली। भरेह थाना क्षेत्र के गढ़ा कासदा गांव निवासी धनीराम का पुत्र सूरज (22) बुधवार को अपनी बहन की ससुराल बकेवर थाना क्षेत्र की बराउख चौकी क्षेत्र के दिलीप नगर गांव आया था। मृतक के पिता धनीराम ने बताया कि सूरज राजस्थान के भीलवाड़ा में एक फैक्टरी में काम करता था। एक जुलाई को वह घर आया था। बुधवार को सूरज अपनी बहन नीरज के घर गया था। गुरुवार को नीरज के देवर सोहनवीर का जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होकर घर के बाहर सो गया था।शुक्रवार सुबह करीब छह बजे उसका शव पेड़ से सुबह लटका मिला। मृतक के पिता ने बताया कि उसके पड़ोस की एक युवती पूनम ने दो दिन पहले मंगलवार आत्महत्या कर ली थी। जिसको लेकर पुलिस ने उसके बेटे से गुरुवार की शाम फोन कर बुलाया था। जिससे बेटा ने शाम को अपनी मां से फोन करके बताया कि पुलिस बुला रही है तो परिजनों ने सुबह आने की बात कही। जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि भरेह थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव का कहना है कि युवक को पुलिस ने कोई फोन नहीं किया है। दो दिन पहले उसके ही गांव की आत्महत्या करने वाली पूनम ने मोबाइल फोन में मरने से पहले तक सूरज के नंबर पर ही व्हाट्सएप पर मैसेज किए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































