उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ग्राम नगला सबसुख के पास खेतों पर जमीन के विवाद में बुजुर्ग की डंडा मारकर हत्या कर दी। बालभ्यासी (70) निवासी नगला खड़ेराव मजरा की सबखुख गांव में पट्टे की जमीन थी। इस पर वह कई वर्षों से खेती करता आ रहा था। आरोप है कि सबसुख नगला निवासी एक व्यक्ति से उनके खेत में मेड़ डालकर कब्जा कर लिया था। इसको लेकर शुक्रवार सुबह बुजुर्ग किसान अपने खेत पर आकर मेड़ तोड़ रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष में उन्हें रोकते हुए धक्का देकर डंडा मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। मृतक के पुत्र शिव वीर ने डंडा मारकर पिता को मार देने का नगला सबसुख निवासी एक व्यक्ति पर आरोप लगाया। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।सूचना पर पर एसपी देहात, सीओ भरथना और कोतवाली पुलिस ने जांच की है। एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश करने में पुलिस जुटी है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है