एटा समाचार – उत्तर प्रदेश के एटा मे सर्दी सितम ढा रही है। थोड़ी सी लापरवाही लोगों पर भारी पर पड़ रही है। मंगलवार की देर शाम एक युवक को दिल का दौरा पड़ गया। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज आए। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं सीने में दर्द की शिकायत लेकर तीन मरीज पहुंचे। इनमें से एक मरीज को इमरजेंसी से आगरा रेफर किया गया। जबकि दो को भर्ती कर लिया गया। प्रतिदिन सीने में दर्द सहित बीपी के मरीज मेडिकल कॉलेज की ओपीडी और इमरजेंसी में पहुंच रहे हैं। बीते 24 घंटे में मेडिकल कॉलेज में चार मरीज दिल की बीमारी के पहुंचे। जहां सकीट ब्लॉक क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी कपिलदेव (35) को मंगलवार देर शाम दिल का दौरा पड़ गया था।
परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज आए, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं शहर के मोहल्ला द्वारिकापुरी निवासी पार्वती (53) को परिजन तेज दर्द होने पर लेकर पहुंचे। यहां से उन्हें आगरा रेफर किया गया। शहर के होली मोहल्ला किदवई निवासी समीरा 32) और शास्त्री नगर निवासी प्रदीप को सीने में दर्द की समस्या हुई। परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। उन्हें भर्ती कर उपचार किया गया। मेडिकल कॉलेज के डॉ. माधवेंद्र ने बताया कि सर्दी के कारण लोगों को सीने में दर्द सहित बीपी की दिक्कत होने लगती है। लोग अपने रहन-सहन और खान-पान पर अधिक ध्यान दें। सर्दी में बचाव करें। ठंडी वस्तुओं का सेवन न करें।
कैसे रहे स्वस्थ
सर्दियों में दिल का रखें खास ख्याल, क्योंकि हम पानी बहुत कम पीते है और इसका परिणाम होता है रक्त का थोड़ा ज्यादा गाढ़ा हो जाना, तो जैसे ही हम कोई शारीरिक श्रम करते है नशों में रक्त तेजी से दौड़ने लगता है लेकिन उसके गाढ़ेपन के कारन नसों पर और उसको पम्प करने वाले ह्रदय पर ज्यादा दबाव पड़ता है इसी कारण हर्दियघात की घटनाये बढ़ने लगी है, इसलिए पानी खूब पिए और थोड़ा व्यायाम करें, ज्यादा नहीं, टहलना उत्तम रहेगा।


































