एटा समाचार – आज के समय में रिस्तो का कोई सम्मान या मोल नहीं रहा है, जरा जरा सी बात पर मार काट हो जाती है, ऐसी ही एक घटना घटी है उत्तर प्रदेश के एटा मे थाना व कस्बा सकीट के मोहल्ला खरा में एक युवक सोमवार की रात पैर में गोली लगने से घायल हो गया। युवक अपने ही सालों पर गोली मारने का आरोप लगा रहा है।
पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मोहल्ला खरा निवासी टिंकू उर्फ गजनी के पैर में गोली लगी है। घायल का आरोप है कि साले उपदेश और अभिषेक निवासी मानपुर कोतवाली देहात ने रात करीब 3 बजे घर में घुसकर हत्या करने के इरादे से गोली मारी है। गोली लगने के बाद चीख पुकार मचने पर युवक ने पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज आई और भर्ती कराया गया।
घायल ने बताया कि सोमवार को पत्नी पूनम को दिल्ली से ससुर के पास से लेकर आया। एटा आने पर अलीगंज चुंगी पर पत्नी अपने मायके जाने की जिद पर अड़ गई, लेकिन वह अपने घर लेकर जाना चाहता था। जब पत्नी नहीं मानी तो वह छोड़कर अपने घर रात करीब 1 बजे पहुंचा। इसके बाद पत्नी ने अपने भाईयों को फोन करके बता दिया, इसके बाद साले घर आए और हत्या करने के इरादे से गोली मारी गई। थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि युवक ने अपने सालों पर गोली मारने का आरोप लगाया है,
लेकिन जब मंगलवार की सुबह गांव मानपुर में पुलिस भेजी गई तो साले सोते पाए गए और उनको गोली लगने की कोई जानकारी तक नहीं था। इससे साफ हो रहा है कि मामला संदिग्ध है और युवक ने खुद ही सालों को फंसाने के लिए गोली मारी है। अब तक तहरीर नहीं मिली है, मामले की फिर भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































