एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे तीन दिनों से कोहरे की चादर छाई हुई है। इसका असर परिवहन सेवाओं पर पड़ा है। बस के सफर में भारी कमी आई है। हर कोई जोखिम से बचना चाहता है। कोहरे की वजह से सड़क हादसे बढ़ गए हैं। परिवहन निगम ने हादसों से बचने के लिए दृश्यता कम होने पर ढाबा व पेट्रोल पंप पर बसों को खड़ा करने के आदेश जारी कर दिए हैं। परिवहन निगम की बसों में कोहरे से बचने के लिए ऑल वेदर बल्ब लगाए हैं, लेकिन कोहरा अधिक होने के चलते कोई सफलता नहीं मिल रही है। मंगलवार की रात से शुरू हुए कोहरे की चादर हटने का नाम नहीं ले रही है। दिन में भी कोहरे का असर दिखाई दे रहा है। ऐसे में यात्रा के दौरान काफी जोखिम भरा सफर साबित हो रहा है।
चालकों को भी वाहन चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे को लेकर परिवहन निगम के अधिकारियों ने कम दृश्यता होने पर बसों को नहीं चलाने का आदेश दिया है। एआरएम राजेश यादव ने बताया कि वर्तमान में कोहरा बहुत ज्यादा हो रहा है, इसकी वजह से बसों के संचालन में परेशानियां आ रहीं हैं, चालक जोखिम उठा रहे हैं। इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। दृश्यता कम होने पर बस को ढाबा व पेट्रोल पंप आदि सुरक्षित स्थानों पर खड़ा कर लें। जब दृश्यता ठीक हो जाए तभी आग का सफर करें।


































