उत्तर प्रदेश के एटा के जीआईसी के मैदान में बृहस्पतिवार से पुस्तक मेला की शुरूआत हो रही है। इसको लेकर बुधवार को मैदान में मेला समिति द्वारा अंतिम रूप दिया जाता रहा। वहीं पांडाल में स्टॉल लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बुधवार की शाम तक 11 प्रकाशक मैदान में स्टॉल लगाने के लिए पहुंचे।पुस्तक मेला का उद्घाटन बृहस्पतिवार दोपहर डीएम प्रेम रंजन सिंह द्वारा किया जाएगा। मेला संयोजक एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि पुस्तक मेले में 20 से अधिक प्रकाशकों के स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम होंगे।
रैमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित लोग भी प्रतिभाग करेंगे। सह संयोजक अनूप द्विवेदी ने बताया कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से पुस्तक मेले में रंगोली ,पोस्टर, स्लोगन, वाद-विवाद , मेहंदी आदि कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। जिनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 10 से 18 फरवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेला का निशुल्क भ्रमण कराया जाएगा। सभी लेखक अपनी अपनी पुस्तक का महत्व बताएँगे
































