एटा रिपोर्टर के अनुसार उत्तर प्रदेश के एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड स्थित मोहल्ला आनंदपुरम के सामने धर्मकांटा के निकट कार ने बाइक सवार युवक और पैदल जा रही महिला को रौंद दिया। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पर दोनों को ही मृत घोषित कर दिया गया। बाद में युवक के पास मिले थाना सकीट क्षेत्र के गांव नगला भोली निवासी बाइक सवार स्नेश कुमार (32) की मौत हुई है।
परिजन ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे घर से शहर में एक परिचित के पास आया था। यहां आते समय ही कार ने सामने से टक्कर मार दी। इसकी वजह से बाइक कार में आगे फंस गई। मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निर्दाेष सिंह ने बताया कि कार ने बाइक में टक्कर मार दी जो आगे बंपर में फंस गई थी। कार चालक ने आगे बढ़ाया तो नहीं बढ़ सकी।
उसने हड़बड़ाहट में तेजी से कार को पीछे किया, तभी पीछे आ रही महिला चपेट में आ गईं। इसकी पहचान फूलबानो (45) पत्नी फिरोज निवासी गांव सरदापुर थाना सौंरिख जिला कन्नौज के रूप में हुई है। बताया कि शिकोहाबाद रोड पर ही एक लकड़ी की टाल है। उस पर कार्य कर महिला भरण-पोषण करती थी। पोस्टमार्टम कराकर दोनों शव परिजन को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































