चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे मानिकपुर। ट्रक दुर्घटना में घायल हुए चंद्रभाल सिंह पटेल की प्रयागराज में सोमवार को मौत हो गई। 25 दिसंबर की शाम को विनय नगर काली घाटी में ट्रक पलटने से गदाखान निवासी बाइक सवार कृष्णकांत पटेल व रामपुर कल्याणगढ़ निवासी चंद्रभाल सिंह पटेल को गंभीर चोटें आई थीं। कृष्णकांत सिंह पटेल की उसी दिन प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी।
चंद्रभाल सिंह पटेल को प्रयागराज में भर्ती कराया गया था। सोमवार को चंद्रभाल की प्रयागराज में मौत हो गई। जिसको परिजनों ने पैतृक गांव रामपुर कल्याणगढ़ शव को देर शाम ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। चंद्रभाल सिंह के दो पुत्र हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































