चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे नए साल के स्वागत के लिए पूर्व संध्या पर धर्मनगरी के मंदिरों व अन्य जगह सजावट कर दी गई है। हजारों श्रद्धालु एक दिन पूर्व से ही कामदनाथ के दर्शन कर मंदाकिनी आरती कर रहे हैं। इनका मानना है कि नये साल की पहली सुबह का स्वागत मंदिर में दर्शन कर करेंगे। नये साल 2024 के स्वागत के लिए जगह जगह तैयारी की गई है। फूल माला की दुकानें सबसे ज्यादा लगी हैं। धर्मनगरी के रामघाट व कामदनाथ मंदिर के पास हजारों भक्तों की भीड़ नये साल की पूर्व संध्या पर जुटे हैं। रामघाट पर मंदाकिनी किनारे सजावट की गई है।
कामदनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है। भक्तों को नये साल में मिश्री व तुलसी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस साल की विदाई देने के लिए भी हजारों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी की आरती की और कामदगिरी की परिक्रमा लगाई। सभी नये साल का स्वागत नई उम्मीद व जगकल्याण की प्रार्थना के साथ कर रहे हैं। इसके अलावा युवा वर्ग ने होटल व रेस्टोरेंट में नाच गाने व संगीत के साथ नये साल के स्वागत की तैयारी की है।


































