चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव खजुराहो में बुंदेलखंडी विधाओं के कार्यक्रमों की धूम रही। कलाकारों ने बुंदेली राई प्रस्तुत कर धूम मचा दी। बुंदेली जल परी रानी असाटी व जल योद्धाओं ने बुंदेलखंड क्षेत्र के जल स्रोतों को संरक्षण करने के लिए नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया। खजुराहो फिल्म महोत्सव में शुक्रवार झांसी की राधा प्रजापति ने राई प्रस्तुत की। मुश्किल करो मोरो जीना तुमउ आए बंदा नगीना, बारी रहे मोरी उमरिया,छोड़ो चुनरिया का पल्लो… प्रस्तुत किया। इसके अलावा अन्य कलाकारों ने बुंदेली गीत प्रस्तुत किया। महोबा, छतरपुर समेत बुंदेलखंड टीम ने जल संरक्षण को लेकर रानी असाटी व जल योद्धाओं दीपा, प्रदीप सिंह, पार्वती रामगोपाल के साथ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से जल संरक्षण की जानकारी दी। रानी असाटी ने बताया कि छतरपुर नदी में उन्होंने तीन बार श्रम दान किया।
12 गांव में जल की गुणवत्ता की जांच की। बोरी बंधन नदी का गहरीकरण कराया। केईएस श्रॉफ कॉलेज के मुंबई के प्रो. आशीष रिछारिया ने बताया कि यह उत्सव साहित्य, संस्कृत, व फिल्म जगत के साथ एक शानदार व अनूठा मौका प्रदान करता है। फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले गुलशन ग्रोवर जब मंच पर पहुंचे तो दर्शकों ने जमकर ताली बजाई। महोत्सव संयोजक राजा बुंदेला व फ्रांस की अभिनेत्री मारियन बोर्गो ने गुलशन ग्रोवर को श्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार दिया। डॉ. संजय सिंह को जल मित्र व जल सहेली की टीम को पुरस्कार दिए गए। इस दौरान फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी व पंजाब की अभिनेत्री मनकौर के अलावा यूपी प्रभारी अजीत सिंह सहयोगी अंकित पहाड़िया व जानकीशरण गुप्ता आदि मौजूद रहे।।
			





















		    











