चित्रकूट समाचार (Chitrakoot News in Hindi ) उत्तर प्रदेश के चित्रकूट थाना मऊ। ग्राम पंचायत पूरब पताई में दगंल का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने किया। दगंल में हरियाणा के पहलवानों का दबदबा रहा। दंगल में विजयी पहलवानों में हरदोई के सियाराम, हरियाणा के विनोद, आगरा के लोकेश, हरियाणा के सत्येंद्र, राजस्थान के श्याम विजयी रहे। कुल 18 कुश्ती हुर्इं। इसके पहले विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती प्राचीन खेल है।
इसमें शरीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है। समाजसेवी विष्णु देव त्रिपाठी पहलवानों का परिचय दिया। इस मौके पर मऊ विकास खंड के प्रधानसंघ के अध्यक्ष प्रभात पांडेय, पूरब पताई के पूर्व प्रधान हरकेश बहादुर, नरेश बहादुर, सौरभ सिंह व पुष्पनारायण आदि मौजूद रहे।
इसको प्राचीन काल में द्वन्द युद्ध कहा जाता था, और इसमें शारीरिक स्वास्थ के साथ साथ मानसिक स्वास्थ का भी पोषण होता था, कालांतर में बहुत से खेल आने से इस खेल का विकास थोड़ा रुक गया था, लेकिन अब फिर से युवाओ में स्वास्थ के प्रति सजगता आयी है और कुस्ती की तरफ युवाओ का आकर्षण बढ़ा है


































