उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में ट्रेन में यात्री की तबियत खराब होने से यात्री की मौत हो गई। झारखंड प्रांत के प्लामू जिले के थाना पांडू के लोवर निवासी पिता संजय राम ने बताया कि बेटा राहुल (30) मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। बुधवार को बांबे मेल से वापस झारखंड आ रहा था।
गुरुवार की शाम को ट्रेन जैसे ही डभौरा स्टेशन पहुंची तो अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। आरपीएफ ने सामुदायिक स्वास्थ्य मानिकपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
			





















		    









