उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बरसाने में होली का त्यौहार शुरू हो चुका है इस रंगो की शुरुआत सीएम योगी जी ने अपने हाथों से की है तब से बरसाने में होली की धूम छायी हुई है आज रंगभरी एकादशी है और आज भक्तो का जन सैलाब होली खेलने को व् परिक्रमा के लिए उमड़ा हुआ है श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से संपूर्ण वृंदावन गुलजार हो गया है। परिक्रमा मार्ग से लेकर गालियां तक भक्तों की भीड़ से पटी हुई हैं। हर ओर “राधे-राधे” और “जय श्री कृष्ण” के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।दूर-दराज से आए श्रद्धालु वृंदावन की परिक्रमा लगाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। परिक्रमा मार्ग पर भक्तगण पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ पदयात्रा कर रहे हैं। लोग प्रभु की भक्ति में लीन होकर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। बांकेबिहारी और राधारानी को रंगो से सराबोर किया जाता है लोग होली प्रभु के साथ होली खेलकर अपने जीवन को सफल बनाते है


































