लखनऊ समाचार उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे रामनगरी में स्वच्छता का कुंभ मॉडल लागू किया जाएगा। इसे साफ-सुथरा बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद झाड़ू लगाकर 14 जनवरी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई के मसले पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। 30 जनवरी को यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को दुनिया की सबसे स्वच्छ नगरी बनाने का आह्वान किया था। उसी दिन से अमर उजाला ने भी अयोध्या धाम में स्वच्छता की मुहिम शुरू कर दी। अब खुद मुख्यमंत्री इससे जुड़ रहे हैं।
‘आओ स्वच्छ बनाएं अयोध्या” के तहत मंगलवार को रामकोट वार्ड में दशरथ गद्दी चौबुर्जी मंदिर के पास 50 से अधिक लोग एकत्र हुए। सफाई का महाअभियान चला। चौबुर्जी मंदिर के महंत बृजमोहन दास व पार्षद चमेला देवी के नेतृत्व में लोगों ने झाड़ू उठाई। जगह-जगह एकत्र कूड़े के ढेर को नष्ट कराया गया। नालियों की भी सफाई हुई। दिन भर में ही वार्ड की तस्वीर बदल दी। इस मौके पर पार्षद सुल्तान अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि प्रियेश दास, पुजारी राजकुमार दास मौजूद रहे। अमर उजाला के आह्वान पर हम लोग अयोध्या को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए संकल्पित हैं।
बाहर से लोग आएं तो उन्हें अयोध्या चमकती दिखनी चाहिए। जो भी आए, अयोध्या उन्हें महकती व चमकती दिखे। अयोध्यावासी भी इसमें सहयोग करें। प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को स्वच्छ बनाने के लिए चल रही अमर उजाला की मुहिम से जुड़कर वार्ड को चमकाने का प्रण लिया गया है। पूरा वार्ड निरंतर स्वच्छ रहे, इसके लिए हमेशा प्रयास जारी रहेगा। प्रियेश दास, पार्षद प्रतिनिधि, रामकोट वार्ड