उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एरवाकटरा क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती कस्बा के एक महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। शनिवार को महाविद्यालय में आयोजित योग शिविर में शामिल होने को सुबह साढ़े 8 बजे घर से निकली थी। लेकिन हरचंदापुर पुलिया के पास क्लीनिक चलाने वाला झोलाछाप श्याम शाक्य उर्फ नेम सिंह उसे साजिश के तहत एक होटल ले गया, जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान छात्रा को रक्तस्राव शुरू हो गया और उसकी हालत बिगड़ गई। छात्रा के बेहोश होने पर झोलाछाप घबरा गया और अपने साथी की मदद से बेहोश छात्रा को बाइक से लेकर बिधूना सीएचसी पहुंचा और गेट पर छोड़कर साथी समेत भाग गया।
छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां से बाद में उसे सैफई अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी पर छात्रा के माता पिता भी पहुंच गए। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और छात्रा से सैफई अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर होटल के एक कर्मी सहित तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज चैक कर डीवीआर कब्जे में ले ली।शनिवार को बीएससी की छात्रा को बेहोशी की हालत में बाइक सवार युवक अस्पताल गेट पर छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने झोलाछाप समेत उसके साथी को दबोचा है। झोलाछाप छात्रा को साजिश के तहत कस्बा के एक होटल में ले गया और वहां पर उसके संग दुष्कर्म किया। पूछताछ में ये बात उसने कबूल की। पुलिस ने होटल से दो खाली इंजेक्शन व सीरिंज भी बरामद की है। डीएनए कराने के लिए पुलिस ने झोलाछाप का सैंपल भी लिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है