उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक शराब के नशे में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे गांव से छह किमी. दूर स्थित अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा। कुछ देर वहां खड़े होने के बाद वह क्रॉसिंग से पूर्व की ओर अप लाइन पर लेट गया। वहां से निकले लोगों ने उसे देखा तो जानकारी गेटमैन सचिन को दी। दौड़कर वह मौके पर पहुंचा और युवक को रेलवे ट्रैक से हटाया।गनीमत रही कि इस दौरान क्रॉसिंग खुली रही और वहां से कोई भी ट्रेन नहीं गुजरी। गेटमैन ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। आरपीएफ पुलिस कर्मी राजेंद्र युवक को अपने साथ ले गए।
वहां उससे पूछताछ की गई। नशे में होने के कारण वह कुछ बता नहीं पाया। बाद में आरपीएफ ने उसे जाने दिए। आरपीएफ थाना फफूंद प्रभारी निरीक्षक एनके यादव ने बताया कि युवक नशे में ट्रैक पर लेट गया था। पुलिस के पहुंचने से पहले वह हट गया था।शराब के नशे में एक युवक शुक्रवार दोपहर रेलवे क्राॅसिंग के पास पहुंचा और कुछ दूर चलकर बीच ट्रैक पर लेट गया। जानकारी पर गेटमैन मौके पर पहुंचा। उसे ट्रैक से हटाकर आरपीएफ को सूचना दी। पूछताछ के बाद आरपीएफ ने उसे जाने दिया।


































