उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र के भग्गा का पुरवा गांव निवासी आंचल (22) सोमवार की सुबह घर पर लेटी थीं, तभी एक सांप ने उनकी अंगुली में डस लिया। परिजनों ने पहले झाड़फूंक का सहारा लिया। हालत में सुधार न आने पर परिजन उसे चिचौली अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान आंचल ने दम तोड़ दिया।मृतका के पति दीपक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पड़ोसियों में चर्चा रही कि समय पर आंचल को अस्पताल ले जाते तो शायद उचित इलाज मिलने पर उसकी जान बच जाती।औरैया। एक युवती को सोमवार सुबह सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने झाड़फूंक में सारा समय निकाल दिया। समय पर सही इलाज न मिलने पर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।फ़िलहाल पुलिस मामले जाँच कर है


































