उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गांव बखरिया निवासी यतेंद्र कुमार (35) शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे गांव स्थित तालाब किनारे बैठे थे। तभी अचानक से उनका पैर फिसला और वह तालाब में गिरकर डूब गए। उसी दौरान आसपास के लोगों ने युवक को तालाब में गिरते देखा। जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की।औरैया। पैर फिसलने से युवक तालाब में डूब गया। जानकारी पर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे निकालने का प्रयास किया। बाद में किसी तहर उसे निकालकर जिला अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इसी बीच कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।तालाब से निकालने के बाद उन्हें पुलिस जिला अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। परिजन से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































