उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जनपद इटावा थाना लवेदी के गांव हिम्मतपुर हाकिम सिंह ने अपनी बहन प्रीति (35) की 12 साल पहले सदर कोतवाली के गांव बखरिया निवासी कपिल के साथ शादी की थी। 18 अगस्त की रात उसकी गुरुग्राम में मौत हो गई थी।भाई हाकिम ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया था। जबकि पति कपिल ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल व वीडियोग्राफी से कराया।
कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया है। शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। गुरुग्राम में हुई महिला की मौत के मामले में बुधवार को पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल से कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने से मौत की पुष्टि हुई है।तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































