उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल/बिधूना। दूसरे दिन भी ड्रोन उड़ने की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत रही। इस बार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांवों में आसमान में ड्रोन उड़ता देख गांव के लोग एकत्र हो गए।बेला के गांव झबरा सहित अन्य गांवों में मंगलवार रात 10 बजे चार ड्रोन उड़ने की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सास ली थी। बुधवार देर रात अजीतमल कोतवाली के मुरादगंज व भीखेपुर के बीच गांव बिलावा के लोगों को ड्रोन उड़ता देखा गया। सीओ अजीतमल एपपी सिंह ने बताया कि रात में अफवाह फैली थी।
आसमान में हवाई जहाज इधर से उधर निकलते रहे। उन्हीं की लाइट लोगों को दिखाई दी थी। ड्रोन कैमरे की बात गलत है। वहीं बिधूना सीओ पी पुनीत मिश्रा गुरुवार को बेला थाने पहुंचे। उन्होंने आसपास गांव के प्रधान व ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने लोगों से कहा कि वह अफवाहों पर ध्यान ने दें। अगर कहीं भी ड्रोन की गतिविधि हो ते पुलिस को सूचना दें।
इस दौरान ट्रेनी सीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष बेला उपेंद्र कुमार, बेला प्रधान राकेश सिंह चौहान, आसिफ अली, देवेंद्र यादव, सचिन स्वर्णकार, शीलू मौजूद रहे।जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया। उधर, बिधूना सीओ ने बेला थाने में लोगों के साथ बैठक कर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।


































