उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद। महतेपुर के गांव गढि़या में देर रात ग्रामीणों ने चोर होने की आशंका पर एक बुजुर्ग को पीट दिया। पुलिस व प्रधान ने उसे बचाया। इसके बाद उसे प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया।फफूंद थाना क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाह से ग्रामीण रात भर जाग रहे हैं। शनिवार रात ग्राम पंचायत महतेपुर के मजरा गढ़िया में एक वृद्ध पहुंच गया।वहां जाग रहे लोगों ने चोर समझकर बुजुर्ग को पीट दिया।
ग्रामीणों की सूचना पर हल्का प्रभारी राममिलन यादव और प्रधान पति अरविंद दोहरे वहां पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह बुजुर्ग को ग्रामीणों से छुड़वाया। पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग ज्यादा कुछ नहीं बता सका। वह जालौन के शंकरपुर गांव का नाम लेता रहा हे।बाद में प्रधान पति उन्हें अपने साथ घर ले गए। दूसरी घटना गांव मुढ़ी का अड्डा की है। यहां ग्रामीणों ने खेत में खड़ी फसल में बदमाश होने की अफवाह उड़ा दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की तो खेत में भैंस मिली।
थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने बताया कि वृद्ध मानसिक रूप से बीमार है। उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है बुजुर्ग मानसिक बीमार बताया जा रहा है। उसने अपना पता जालौन के गांव शंकरपुर बताया।


































