उत्तर प्रदेश के`औरैया जिले के बिधूना तहसील परिसर में बाउंड्रीवाॅल के किनारे एक वैन पिछले कई सालों से नीलामी के लिए खड़ी थी। अनदेखी से वह कबाड़ हो गई थी। बताया गया कि वैन किसी बकायेदार की थी, जिसे खींच कर तहसील लाकर खड़ा कर दिया गया था। बुधवार की दोपहर सफाई के दौरान वैन के पास इकट्ठा कूड़े में किसी ने जलती हुई बीड़ी डाल दी। गर्मी और तेज हवा से कूड़े ने आग पकड़ ली। वैन भी उसकी चपेट में आ गई। आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड कर्मी दमकल गाड़ी लेकर पहुंचे। उसके पहले ही तहसील कर्मी आग पर काबू कर चुके थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने बचा हुआ काम बाद में पूरा कर दिया।
आग लगने के बाद अब वैन का ढांचा बचा था। गनीमत रही कि पास में ही खड़ी कार जलने से बच गई। इस दौरान सीओ बिधूना पी. पुनीत मिश्रा व कोतवाल रवि श्रीवास्तव भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। बिधूना तहसील मुख्यालय पर एक दमकल गाड़ी खड़ी रखने के आदेश है। पर इसके बाद भी यहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी नहीं होती है। कस्बा से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित फायर स्टेशन से गाड़ी आने में अक्सर विलंब होता है। तब तक आग लगने से पूरा नुकसान हो चुका होता है। बिधूना। तहसील परिसर में बुधवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब वहां कबाड़ में खड़ी एक वैन जलने लगी। पिछले कई सालों से वैन नीलामी के लिए खड़ी थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब एक घंटे बाद पहुंची। तब तहसील कर्मी आग पर काबू पा चुके थे फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।


































