उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सिविल कोर्ट के मुख्य गेट पर मंगलवार को ड्यूटी पर अनुज गुर्जर, राजेश पाल, नकुल, राजेश साहनी, संगीता आदि कोर्ट आने वाले लोगों की जांच कर रहे थे। दोपहर 12 बजे के करीब शाहपुर निवासी लवप्रीत व उसके चाचा राकेश कुमार कोर्ट में जमीन के विवाद का मामला दर्ज करवाने के लिए पहुंचे थे। लवप्रीत अपने बैग में लोडेड तमंचा लेकर अंदर जाने की फिराक में था। गेट पर मेटल डिटेक्टर से बैग की स्क्रीनिंग करने पर पुलिस ने तमंचा पकड़ लिया।इसपर चाचा-भतीजे को पकड़ कर सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई।
पूछताछ में राकेश ने बताया कि मां राजरानी ने गांव में कुछ प्लॉट बेचे थे। एक प्लॉट ग्रामीण ऊदल सिंह को भी बेचा गया था। आरोप है कि ऊदल ने लिखापढ़ी के दौरान राजरानी को धोखा देकर प्लॉट के साथ बिधूना-अछल्दा मार्ग पर सड़क किनारे स्थित उनकी साढ़े पांच बीघा जमीन भी धोखाधड़ी से अपने नाम करवा ली। पुलिस ने तहसील परिसर में खड़ी उनकी बाइक को भी कब्जे में लिया है।
बिधूना (औरैया)। सिविल कोर्ट में मंगलवार को पुलिस ने जांच में एक युवक के बैग से गोलियों से भरा तमंचा बरामद किया।युवक अपने चाचा के साथ जमीन के विवाद में वाद दायर करवाने सिविल कोर्ट आया था। पुलिस आरोपी लवप्रीत व उसके चाचा राकेश कुमार को थाने ले गई, जहां पर उनसे पूछताछ की।सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।फ़िलहाल पुलिस मामले की रही है


































