उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कंचौसी रेलवे क्राॅसिंग दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे क्राॅसिंग पर आए दिन जाम लगे रहने से राहगीर खासे परेशान हैं रेलवे क्राॅसिंग पर आए दिन फाटक बंद होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे लोग परेशानी उठाते चले आ रहे हैं। सोमवार दोपहर दो बजे के करीब डीएफसी ट्रैक से अप और डाउन की मालगाड़ियों को गुजारने के लिए क्राॅसिंग बंद की गई।
इसके बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पर नेता जी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस सहित दो मालगाड़ियों को निकाला गया। इसके बाद क्राॅसिंग को खोला गया।क्रॉसिंग बंद रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जल्दी निकलने के चक्कर में कई ऑटो चालक, दो पहिया वाहन सवारों में विवाद की स्थिति बन गई। ट्रैक पर भी वाहन फंसे रहे। इससे रेलवे ट्रैक पर भी जाम के हालात बने। स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि ट्रेनों की आवाजाही ज्यादा होने से क्राॅसिंग को बंद किया गया था।सोमवार को दोपहर में तेज धूप में दो घंटे बंद रही क्राॅसिंग से लोग परेशान हो गए। दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। कड़ी धूप में लोगो को खाशी परेशानी उठानी पड़ी


































