उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शहीद दिवस पर भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने गांव तिवरलालपुर में शहीद जयसिंह पाल व विनोद कुमार दीक्षित की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित भी किया। भाजपा नेता अवधेश भदौरिया ने गांव भैरोपुर एवं जैतापुर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव जनेतपुर में शहीद रामनरेश पाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। भैरोपुर में शहीद गोपाल स्वरूप दीक्षित की प्रतिमा पर नमन किया।
उनके परिवार के सदस्य राम जानकी दीक्षित, रजनीकांत, भतीजे अनुज पांडे व पूर्व प्रधान त्रिलोकी नाथ दुबे को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कमलेश अवस्थी, हरपाल ठाकुर, मनीष राजपूत, श्यामजी अवस्थी, गुड्डू यादव,पिंटू राठौर समेत काफी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
			





















		    











