उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शहर में नारायणी मंडपम, गायत्री भवन, आर्य समाज मंदिर, ओम शांति भवन तिलकनगर, तिलक स्टेडियम के अलावा सभी शिक्षण संस्थाओं में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।आयुष विभाग से जुड़े योग प्रशिक्षक योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि सुबह छह बजे से आठ बजे तक योग दिवस पर योगाभ्यास कराया जाएगा।अब तिरंगा मैदान के बजाए दिबियापुर के नारायणी मंडपम में यह आयोजन होगा। यहां पर हजारों की संख्या में युवा, बुजुर्ग एवं महिलाएं जुटेंगी।
शिविर में प्रभारी जिला मंत्री प्रतिभा शुक्ला व सचिवालय प्रशासन के सचिव गुर्राला श्रीनिवासुल भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा सामाजिक संगठनों व शिक्षण संस्थाओं में भी वृहद रूप से योग कार्यक्रम होंगे।औरैया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिले भर में धूम रहेगी। योग शिविर का मुख्य कार्यक्रम पहले ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान में था, लेकिन बारिश को देखते हुए प्रशासन ने स्थान बदल दिया है।


































