उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में किसान सम्मान निधि को लेकर दो लाख 33 किसानों के आवेदन किए जा चुके हैं। पिछली बार निधि की 19वीं किश्त का लाभ दो लाख 18 किसानों को मिला था। इस 15 हजार के करीब किसान इससे वंचित हो गए थे। इन किसानों ने अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नहीं किया है। इसके साथ इन किसानों ने ई-केवाईसी व एनपीसीआई में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। हालांकि कृषि विभाग की ओर से इसे लेकर गांव-गांव कैंप भी लगाए गए थे। बावजूद किसानों के यह काम अभी भी बाकी है।
जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 15 हजार के करीब किसानों के आधार से लेकर ई-केवाईसी व अन्य जरूरी मानक अधूरे हैं। ऐसे में किसान समय रहते अपनी लंबित समस्या को दूर करा लें। सभी ब्लॉकों में यह काम कराने की सुविधा है।औरैया। किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त दो अगस्त को जारी की जाएगी। जिले के 15 हजार किसान इस सम्मान निधि से वंचित हो जाएंगे। इसके पीछे की वजह बैंक खाते में आधार कार्ड की फीडिंग, एनपीसीआई में रजिस्ट्रेशन व ई-केवाईसी न होना है।


































