उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोतवाली के एक गांव निवासी किसान के एक बेटा व चार बेटियां थीं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। पत्नी 10 दिन पहले दो बेटियों के साथ गौतमबुद्ध नगर में नौकरी करने वाले बेटे के पास गई थीं। घर पर 14 वर्षीय बेटी पिता के साथ थी। वह कक्षा आठ की छात्रा थी। किशोरी शनिवार को रक्षाबंधन पर घर से करीब 50 मीटर दूर ताऊ के घर राखी बांधने गई थी। रात में अंदर से कुंडी बंदकर सो गई थी। पिता घर के पास झोपड़ी में सोए थे। सुबह जागने पर पिता घर पहुंचा तो आवाज लगाने और खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला।
इससे पड़ोसी के घर के पीछे की दीवार फांदकर एक युवक को अंदर भेजा गया। कुंडी खुलने के बाद पिता व अन्य लोग घर में पहुंचे। वहां बरामदे में किशोरी का शव चारपाई पर पड़ा मिला था। घटनास्थल पर खून से सना चादर भी मिला था।देर रात गौतमबुद्ध नगर से किशोरी की मां, बहन व भाई गांव पहुंचे। उधर, सोमवार को परिजन व गांव की महिलाओं ने सड़क पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने हत्या करने वाले पर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी पर बिधूना सीओ पी पुनीत मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कर दिया। शाम करीब पांच बजे शव गांव लाया गया। बाद में गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसपी ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। उधर, पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











