उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कंचौसी डीएफसी ट्रैक पर शुक्रवार को कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे मालगाड़ी न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन से आधा किमी. आगे पटरी पर खड़ी हो गई।शुक्रवार सुबह 9 बजे एक मालगाड़ी जैसे ही न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन को पार कर इटावा की तरफ बढ़ी। तभी उसके इंजन में खराबी आ गई और लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोक दिया। उसने वॉकीटाॅकी से इंजन में खामी की सूचना न्यू भाऊपुर रेलवे स्टेशन के उच्चाधिकारियों को दी। इस बीच रेलवे क्रॉसिंग के फाटक का सिग्नल ग्रीन होने से वह ऑटोमेटिक लॉक हो गया।
सुबह करीब 10 बजे के बाद दूसरा इंजन लगाकर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। तब जाकर क्रॉसिंग खुल सकी।ऐसे में वाहन सवार एक घंटे तक तेज धूप में फंसे रहे। उधर, स्टेशन अधीक्षक किशन कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन में खराबी आने से पूर्वी कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग बंद रहीं। लगभग एक घंटे बाद दूसरे इंजन से मालगाड़ी को इटावा की ओर रवाना किया गया है।इस वजह से क्रॉसिंग एक घंटे तक बंद रही। इससे क्रॉसिंग पर सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद दूसरा इंजन आने पर मालगाड़ी में उसे जोड़कर आगे रवाना किया गया।


































