औरैया रिपोर्टर के अनुसार उत्तर प्रदेश के औरैया के बिधूना। सीएचसी बिधूना में खराब पड़ी सीबीसी मशीन को ठीक करने के लिए शनिवार को लखनऊ से इजीनियरों की टीम आई। रविवार को भी सीबीसी मशीन को ठीक करने में टीम जुटी रही। यहां पर कुछ उपकरणों की खेप मंगाते हुए सीबीसी मशीन को देर शाम तक ठीक किया जा सका। बता दें कि पिछले काफी दिनों से मशीन मरम्मत के अभाव में बंद पड़ी थी। ऐसे में मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
शनिवार को बिधूना सीएचसी में सीबीसी मशीन को सही करने के लखनऊ से इंजीनियर मोहम्म्द नासिर, अकिंत अग्रवाल सीएचसी पहुंचे। सीबीसी मशीन में आई खराबी को ठीक करने का प्रयास शुरू किया गया। कुछ उपकरणों को बदलने की नौबत आ गई। ऐसे में इन उपकरणों की जगह दूसरे नए मंगवाए गए। मरम्मत कार्य पूरा न होने के चलते रविवार को भी टीम सीएचसी में डेरा डाले रही।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. वीपी शाक्य ने बताया बिधूना सीएचसी में अधिक मरीज आते हैं। सीबीसी मशीन में कई दिनों जांच रिपोर्ट सही न आने से मरीजों को दिक्कते हो रही थीं। मशीन चालू कर दी गई है। कुछ उपकरणों को बदला गया है। उन्होंने बताया कि बिधूना सीएचसी में 300 से लेकर 400 मरीजों की संख्या प्रतिदिन इलाज के लिए आते हैं। अब जांचे दोबारा से शुरू हो जाएंगी। हम उम्मीद करते हे हमारी हैल्थ न्यूज़ अच्छी लगेगी
































