उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल। कानपुर-इटावा हाईवे पर लालपुर ओवरब्रिज के पास एक टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार शिक्षक दंपती बाल बाल बच गए।कस्बा के मोहल्ला गांधी नगर निवासी शिक्षक नेता विपिन कुमार तिवारी व उनकी पत्नी रजनी त्रिपाठी भी शिक्षक है। बुधवार सुबह वह पत्नी रजनी को लेकर कार से गांव बिलावा स्थित प्राथमिक विद्यालय जा रहे थे।
कानपुर-इटावा हाईवे स्थित गांव लालपुर ओवर ब्रिज के पास पीछे से कार में टैंकर ने टक्कर मार दी। जानकारी पर डायल 112 को सूचना दी। हालांकि हादसे में कार सवार दंपती बाल-बाल बच गया। कोतवाली पुलिस ने टैंकर को पकड़ लिया वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमर बहादुर ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































