उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कंचौसी (औरैया)। खेतों में फसल बचाने के लिए लगाए गए कटीले तार एक छात्र के लिए जानलेवा साबित हुए। हीरानगर निवासी मनोज यादव का पुत्र रविंद्र सिंह यादव (20) शनिवार करीब सुबह आठ बजे बाइक से कंचौसी कोचिंग पढ़ने जा रहा था। रास्ते में पड़े पाइप पर उसकी बाइक फिसल गई। शनिवार सुबह कोचिंग जा रहे छात्र की बाइक फिसल गई। इससे वह कटीले तारों के बीच फंस गया। उसके गले में घाव हो गए।
इससे वह गिरकर खेतों के किनारे लगे कटीले तारों में फंस गया। पहले खुद उसने कटीले तारों से निकलने का प्रयास किया मगर निकल नहीं सका। रास्ते से निकल रहे कुछ युवकों ने उसे फंसा देखा तो उसे तारों से बाहर निकाला। इसके बाद उसे प्राइवेट क्लीनिक ले गए। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। नाजुक हालत देख डॉक्टर ने कानपुर ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे निजी वाहन से कानपुर ले गए। उधर, ग्रामीणों ने खेतों में लगे कटीले तारों को हटवाने की मांग की है।
































