उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। माध्यमिक विद्यालय की शनिवार को जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें जिले के चार स्कूलों के प्रतिभागी शामिल हुए।71 किलो भार वर्ग में बिधूना के अंश तिवारी ने 125 किलो, 79 किलो भार वर्ग में कैथावा के प्रखर सेंगर ने 120 किलो व 98 किलो भार वर्ग में बिधूना के आयुष ने 150 किलो भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालकों के 71 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र शिवम यादव ने 195 किलो भार उठाकर प्रथम व रूरूगंज के छात्र उमंग ने 85 किलो भार उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालिकाओं के सभी वर्ग में बिधूना की छात्राएं विजेता रहीं।प्रतियोगिता में गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना, सर्वाेदय इंटर कॉलेज सांफर, जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूरूगंज और नेहरू स्मारक इंटर कालेज कैथावा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें सीनियर बालक वर्ग के 60 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र मनीष प्रताप ने 108 किलो भार उठाकर प्रथम स्थान पाया। हुसैन ने 94 किलो भार उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 65 किलो भार वर्ग में बिधूना के आदर्श कुमार ने 115 किलो भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिताओं में अधिकांश स्थानों पर गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। 195 किलो भार में शिवम को पहला स्थान मिला।
सीनियर बालिका के 69 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा खुशी शाक्य ने 57 किलो, 63 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा दिशा सिंह ने 72 किलो, व 58 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 53 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा सीता ने 75 किलो भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 48 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा मुस्कान ने प्रथम व छात्रा साक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिकाओं के 63 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा रोशनी ने 63 किलो, 58 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा वंदना ने 102 किलो व 53 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा स्वीटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह सेंगर ने किया।प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह व प्रबंध समिति अध्यक्ष ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा परिषद के सचिव उदय प्रताप सिंह जादौन, राजेंद्र सिंह गौर, सूर्यवंश सिंह सेंगर, संदीप सिंह, सुरेंद्र प्रकाश पाठक, मोहित यादव, भूपदीप, पवन नायक, श्रीकृष्ण, दिलीप अवस्थी, सत्यप्रकाश, सूरज सिंह, डॉ. मुशीर अहमद व अवधेश तिवारी आदि मौजूद रहे।


































