उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सहार थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में मंगलवार सुबह प्राचीन गमा देवी मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति खंडित पाई गई। इससे ग्रामीणों में खलबली मच गई।जांच में गमा देवी की मूर्ति सुरक्षित मिली, लेकिन भगवान शंकर के परिवार की मूर्ति खंडित मिली। जानकारी पाकर सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्र, बेला थाना प्रभारी गंगा दास गौतम, बिधूना कोतवाली से एसआई शंभूनाथ व लेखपाल महेंद्र सिंह थारू भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने कुछ बच्चों से पूछताछ की है।
अभी तक किसी के खिलाफ कोई स्पष्ट आरोप नहीं लगाया गया है।गांव के लोगों से बातचीत कर सभी की सहमति से शिव परिवार की नई मूर्ति मंगवाई गई है। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पुजारी से नई मूर्ति की प्रतिष्ठा की गई। पुलिस और गांव के जिम्मेदार लोगाें की सूझबूझ से किसी भी प्रकार का विवाद या तनाव नहीं हुआ। थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच अभी जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
































