उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना एक सुरक्षाकर्मी की बंदूक गाड़ी से गिरने से गोली चल गई। हादसे में कैश वाहन में तैनात कर्मचारी व पास में खड़ा एक युवक घायल हो गया।इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे तिर्वा कैश लेने के लिए निकले। इसी दौरान गांव बेला स्थित गोपाल वाटिका के पास चल रहे भंडारे को देख वह दोनों रुक गए। प्रसाद को गाड़ी के बोनट पर रखकर दोनों खाने लगे। इसी दौरान शिवकुमार ने गाड़ी का दरवाजा खोल दिया। इससे अंदर रखी डबल बैरल बंदूक जमीन पर गिरने से फायर हो गया। गोली शिवकुमार के दाहिने पैर के घुटने व बिधूना कस्बा निवासी आशीष के पैर में जा लगी। गोली चलने से वहां अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां से गंभीर हालत में दोनों को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।सुरक्षाकर्मी के अनुसार गाड़ी के बोनट पर प्लेट रखकर भंडारे का प्रसाद खाते समय साथी ने वाहन का गेट अचानक खोल दिया। इससे अंदर रखी डबल बैरल बंदूक नीचे गिरने से फायर हो गया। घायलों को सैफई रेफर किया गया है।
जनपद इटावा थाना इकदिल के गांव भवनपुर निवासी सुभाष पांडेय बैंकों के कैश वाहन में बतौर गनमैन तैनात हैं। सुभाष इटावा के थाना फ्रेंड्स काॅलोनी के गांव नगला मांधाता निवासी साथी शिवकुमार के साथ कैश वाहन लेकर सोमवार को बेला के गांव धूपकरी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा गए थे। उन्होंने वहां कैश के बक्से रख दिए। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने के रिपोर्ट तैयार की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है