उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रुरुगंज। एरवाकटरा ब्लॉक के गांव कलारपुर स्थित परिषदीय स्कूल में सोमवार को एक घंटे देर से गेट खोला गया। इस दौरान बच्चे स्कूल के बाहर बैठकर इंतजार करते रहे। नौ बजे शिक्षक पहुंचे, तब बच्चे अंदर जा सके।। शिक्षकों की लेटलतीफी पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है।सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। आठ बजे बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन गेट का ताला बंद था। करीब एक घंटे तक बच्चे स्कूल के बाहर ही बैठे रहे। कई बच्चे उठकर चले भी गए। उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।
करीब नौ बजे शिक्षक स्कूल पहुंचे, तब स्कूल के गेट का ताला खोला गया।कलारपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय के खुलने का समय सुबह आठ बजे है। आरोप है कि आए दिन शिक्षकों के देर से आने की वजह से स्कूल समय से नहींं खुलता। बच्चे गेट पर बैठकर शिक्षकों का इंतजार करते हैं। विद्यालय में 26 छात्र पंजीकृत हैं। स्कूल में दो शिक्षकों की तैनाती है। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच की जाएगी।
			





















		    











